नई दिल्ली: मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है. संसद में 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. वह संसद परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं. वह मणिपुर हिंसा पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं. पीएम को घेरने के लिए 'आप' ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया है. जिस पर लिखा है- 3 महीने से जल रहा मणिपुर और PM मोदी हैं लापता.
पोस्टर में प्रधानमंत्री की फोटो के ऊपर बोल्ड अक्षरों में लिखा है- 'लापता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. इसके अलावा 'आप' ने प्रधानमंत्री की विदेशी यात्राओं पर तंज कसते हुए फोटो के नीचे लिखा है कि 'इन्हें विदेश भ्रमण और PR कार्यक्रमों में ज्यादातर देखा जाता है. लिखा है कि 'PM 3 महीने से लापता हैं जब बीजेपी शासित मणिपुर हिंसा में जल रहा है.'