इम्फाल :पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (five state assembly election) की शुरुआत 10 फरवरी से होनी है. मणिपुर में फरवरी-मार्च में मतदान (manipur voting dates) है. 60 सीटों पर मणिपुर विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. सत्तारुढ़ भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी (manipur bjp candidate list) कर दी है. सीएम बीरेन सिंह हिंगाग विधानसभा सीट से ताल ठोकेंगे.
बता दें कि मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Vidhan Sabha Election 2022) के लिए 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान कराए जाएंगे. मतगणना 10 मार्च को होगी. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से अधिक सीटें मिली थीं, लेकिन एन बीरेन सिंह की अगुवाई में भाजपा सरकार बनाने में सफल रही थी.
मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 (Manipur Assembly Election 2022)
मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. 2017 में कांग्रेस ने 28 और बीजेपी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी. कोई भी दल अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 सीटों का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाया. लेकिन मणिपुर में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही.
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने गत 8 जनवरी को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा की थी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा और इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी.
यह भी पढ़ें-पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे