करनाल:हरियाणा में करनाल रेलवे स्टेशन (Haryana Karnal Railway Station) पर सेना का एक जवान ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आने से जवान की मौत (jawan died at karnal railway station) हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल मंगलवार को मणिपुर का एक जवान फाजिल्का ट्रेन से अपने घर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि जवान वीर बहादुर करनाल के रेलवे स्टेशन पर रेहड़ी पर सब्जी पूरी लेने के लिए (accident at karnal railway station) उतरा था, लेकिन जब वह ट्रेन में चढऩे लगा तो अचानक उसका पांव फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन की चपेट में आ गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जवान के घर में शादी थी और शादी में शामिल होने के लिए वह छुट्टी लेकर मणिपुर जा रहा था.
हादसा होता देख आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. जीआरपी पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. जिन्होंने जवान के शव को ट्रेन प्लेटफॉर्म के बीच से निकलवाया. पुलिस थ्री व्हीलर की सहायता से जवान के शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज (Kalpana Chawla Medical College) में लेकर पहुंची. जीआरपी ने जवान के पास से मिले कॉन्टैक्ट नंंबर्स के माध्यम से मणिपुर में परिजनों से संपर्क किया और हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मणिपुर से रवाना हो चुके हैं.