दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा करनाल रेलवे स्टेशन पर जवान की मौत, अपने घर मणिपुर में शादी में शामिल होने जा रहा था वीर बहादुर

हरियाणा में करनाल रेलवे स्टेशन (Haryana Karnal Railway Station) पर एक जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो (jawan died at karnal railway station) गई. बताया जा रहा है कि जवान अपने घर मणिपुर शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था. जवान करनाल रेलवे स्टेशन पर सब्जी पूरी लेने के लिए उतरा था. इसके बाद जब वापस ट्रेन में चढ़ने लगा तो उसका पांव फिसल कर वो ट्रेन के नीचे आ गया और उसकी मौैके पर ही मौत हो गई.

Manipur army man killed after being hit by train at Karnal
हरियाणा करनाल रेलवे स्टेशन पर जवान की मौत

By

Published : Jan 3, 2023, 9:47 PM IST

करनाल:हरियाणा में करनाल रेलवे स्टेशन (Haryana Karnal Railway Station) पर सेना का एक जवान ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आने से जवान की मौत (jawan died at karnal railway station) हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल मंगलवार को मणिपुर का एक जवान फाजिल्का ट्रेन से अपने घर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि जवान वीर बहादुर करनाल के रेलवे स्टेशन पर रेहड़ी पर सब्जी पूरी लेने के लिए (accident at karnal railway station) उतरा था, लेकिन जब वह ट्रेन में चढऩे लगा तो अचानक उसका पांव फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन की चपेट में आ गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जवान के घर में शादी थी और शादी में शामिल होने के लिए वह छुट्टी लेकर मणिपुर जा रहा था.

हादसा होता देख आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. जीआरपी पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. जिन्होंने जवान के शव को ट्रेन प्लेटफॉर्म के बीच से निकलवाया. पुलिस थ्री व्हीलर की सहायता से जवान के शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज (Kalpana Chawla Medical College) में लेकर पहुंची. जीआरपी ने जवान के पास से मिले कॉन्टैक्ट नंंबर्स के माध्यम से मणिपुर में परिजनों से संपर्क किया और हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मणिपुर से रवाना हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में जाम की समस्या से जूझ रहे लोग, ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई

परिजनों के करनाल पहुंचने पर ही पोस्टमार्टम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया गया है. जीआरपी के सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि मृतक जवान करनाल रेलवे स्टेशन (accident at karnal railway station) पर उतरकर सब्जी पूरी लेकर ट्रेन में चढ़ रहा था और अचानक ही उसका पांव फिसल गया, चूंकि ट्रेन चल चुकी थी और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में आ गया और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जवान पंजाब के पटियाला में पोस्टेड था. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. ( Karnal railway station of Haryana )

ये भी पढ़ें:आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयकर विभाग का व्यापारियों को मंत्र, अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए दिए ये टिप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details