नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने मणिपुर और केरल में नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किए हैं. मणिपुर काडर के आईएएस अधिकारी राजेश अग्रवाल (IAS Rajesh Agrawal) को मणिपुर का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. वह प्रशांत कुमार सिंह की जगह लेंगे.
मणिपुर और केरल में नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
आईएएस अधिकारी राजेश अग्रवाल को मणिपुर का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि संजय एम. कौल को केरल का सीईओ नियुक्त किया गया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि संजय एम. कौल को केरल का सीईओ नियुक्त किया गया है. केरल काडर के आईएएस अधिकारी कौल, टीका राम मीणा (Teeka Ram Meena) का स्थान लेंगे.
2001 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कौल वर्तमान में केरल के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हैं. राज्य निर्वाचन आयोग में भेजे जाने से पहले कौल केरल सरकार में गृह और सतर्कता, वित्त (व्यय) और बंदरगाहों के सचिव और निर्यात व्यापार आयुक्त के रूप में कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं.