दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गर्लफ्रेंड ने शादी से किया मना तो सनकी प्रेमी ने मोहल्ले में पत्नी बताकर लगवा दिए पोस्टर - gwalior girlfriend

ग्वालियर में एक सनकी प्रेमी ने शादी के रिजेक्शन के बाद मोहल्ले में प्रेमिका के पोस्टर (poster stuck in gwalior) लगा दिए, जिस पर उसने युवती को पत्नी करार दिया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 14, 2021, 4:01 AM IST

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालीयर शहर में एक सनकी प्रेमी (Manic Boyfriend) की शर्मनाक हरकत सामने आई है, जहां युवती के शादी से मना करने पर युवक ने उसे अपनी पत्नी बताकर मोहल्ले में पोस्टर लगवा दिए. इसके साथ ही सोशल मीडिया (Poster on Social Media) पर भी यह पोस्टर वायरल कर दिए.

इसके बाद जब युवती ने पोस्टरों को हटाने के लिए कहा तो आरोपी ने उससे पैसे मांगना शुरू कर दिया और धमकी दी कि अगर शादी नहीं की, तो तुम्हें ऐसे ही बदनाम करता रहूंगा. युवती की शिकायत पर बहोड़ापुर पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज (FIR registered in gwalior) कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी और युवती एक साथ एक ही कोचिंग (government job prepration) पर तैयारी करते थे.

युवती से एक तरफा प्यार करता था युवक
दरअसल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में युवती शहर में कोचिंग पर तैयारी कर रही है. लगभग 1 साल पहले कोचिंग पर उसकी मुलाकात अजय करण उर्फ प्रिंस से हुई थी. मुलाकात के बाद अजय करण ने छात्र युवती से दोस्ती का प्रस्ताव रख दिया, जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया. कुछ समय बाद युवती से अजय एकतरफा प्यार करने लगा. अजय करण ने युवती को शादी का प्रस्ताव रख दिया, जिसे युवती ने मना कर दिया.

पत्नी बताकर मोहल्ले में लगा दिए पोस्टर
शादी से इनकार के बाद अजय करण ने युवती को अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिए. युवती ने कई बार युवक को समझाया, लेकिन युवक की समझ में नहीं आया. युवती ने युवक से मिलना और बात करना बंद कर दिया था. अजय पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देने लगा. आरोपी ने बदनाम करने के लिए पूरे मोहल्ले में उसका फोटो लगाकर उसे अपनी पत्नी बता दिया. जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पैसे मांगना शुरू कर दिया. युवती ने परेशान होकर थाने में युवक की शिकायत की. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पढ़ें - मुंबई में दिखा लखनऊ गर्ल वाला सीन, एक्टर को लड़की ने कूद-कूदकर मारे थप्पड़

युवती ने थाने में आकर एक युवक द्वारा बदनाम करने की शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी सनकी मिजाज का है, जो रिजेक्शन के बाद इस तरह की हरकत करने लगा. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी, बहोड़ापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details