दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Family of four commits suicide: कर्नाटक में कर्ज को लेकर परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या - कर्ज को लेकर परिवार लोगों ने की आत्महत्या

कर्नाटक में कर्ज को लेकर एक परिवार के 4 सदस्यों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Etv BharatFour members of a family committed suicide over debt in Karnataka (representational image)
Etv Bharatकर्नाटक में कर्ज को लेकर परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक चित्र )

By

Published : Mar 31, 2023, 12:34 PM IST

मेंगलुरु: कर्ज की समस्या के चलते मेंगलुरु में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति ने अपनी 9 वर्षीय जुड़वां बेटियों और पत्नी को मारने के बाद खुद आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मैसूर के रहने वाले देवेंद्र (48), ने पत्नी निर्मला और नौ साल के जुड़वा बच्चों चैतन्य और चैत्र के साथ आत्महत्या कर ली. शवों के पास से कथित रूप से सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है कि कर्ज की समस्या के चलते उन्होंने आत्महत्या की है. पुलिस ने बताया कि परिवार के चारों सदस्यों का शव एक लॉज में मिला.

पुलिस के अनुसार ये सभी लॉज में तीन दिन तक ठहरे थे. उन्होंने लॉज को एक दिन के लिए बुक किया था और फिर दो दिन के लिए बढ़ा दिया था. कल शाम कमरे की जांच होनी थी. लेकिन जब आज (शुक्रवार) भी दरवाजा नहीं खोला गया तो लॉज के कर्मचारियों को शक हुआ और जब उन्होंने चेक किया तो आत्महत्या करने की बात सामने आई. मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कुलदीप कुमार जैन और पोर्ट स्टेशन पुलिस ने दौरा किया और जगह का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- अमित शाह के बेंगलुरु दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक, बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कुलदीप कुमार जैन ने कहा, 'मृतक देवेंद्र का परिवार लॉज में था, कल शाम से फोन कॉल रिसीव नहीं कर रहा था. बाद में दरवाजा खोला गया तो पति, पत्नी और बच्चे मृत मिले. देवेंद्र का परिवार मैसूर से था. सुसाइड नोट में कर्ज की समस्या का जिक्र है. इस मामले में एक जांच की जा रही है.' घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details