दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेंगलुरु आटोरिक्शा विस्फोट: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बोले - संदिग्ध के थे आतंकी संबंध

कर्नाटक के मेंगलुरु में शनिवार को एक ऑटो रिक्शा में हुए विस्फोट के चलते लोग दहशत में हैं. इस मामले में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एनआईए और आईबी भी जांच कर रही है. अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इसे लेकर बयान दिया है.

Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

By

Published : Nov 20, 2022, 9:24 PM IST

बल्लारी (कर्नाटक): कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि मंगलुरु में कथित तौर पर बम विस्फोट करने वाले संदिग्ध के आतंकी संबंध थे, क्योंकि वह पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के कोयंबटूर सहित विभिन्न स्थानों पर गया था. मुख्यमंत्री बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह एलईडी से जुड़ा उपकरण था. विस्फोट शनिवार शाम को एक पुलिस थाने के पास एक ऑटोरिक्शा में हुआ, जिसमें यात्री और चालक घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार विस्फोट के लिए डेटोनेटर, तार और बैटरी से लैस एक कुकर का इस्तेमाल किया गया. विस्फोट के बाद ऑटोरिक्शा के अंदरूनी हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. बोम्मई ने कहा कि 'जब संदिग्ध का अतीत खंगाला गया, तो यह स्पष्ट हो गया कि मौके से मिले आधार कार्ड में उल्लेखित नाम उस व्यक्ति से अलग था, जो उसे रखे हुए था. संदिग्ध के पास एक डुप्लिकेट आधार कार्ड था. उसमें हुबली का पता था.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक जानकारी तब सामने आयी जब पुलिस ने संदिग्ध के मूल पते और उन स्थानों का पता लगाया जहां वह ठहरा था. बोम्मई ने कहा, 'प्रथम दृष्टया, यह एक आतंकवादी कृत्य है. वह जिन स्थानों पर गया था, जैसे कोयंबटूर या अन्य स्थान, उससे उसके आतंकी संबंधों की ओर इशारा मिलता है.' उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी भी मामले की जांच में राज्य पुलिस के साथ शामिल हो गए हैं.

एनआईए की चार सदस्यीय टीम मौके पर पहुंच गई है और पुलिस के साथ समन्वय कर रही है. उन्होंने कहा कि 'संदिग्ध अस्पताल में है. उसके होश में आने के बाद, आगे की जांच की जाएगी. जांच से और विवरण सामने आएंगे. एक व्यापक नेटवर्क है जिसका भंडाफोड़ किया जाएगा.' जब उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट किया गया कि घटना उस दिन हुई जब वे मंगलुरु में थे, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह तटीय शहर में कार्यक्रम में शामिल हुए थे और वहां से अपराह्न तीन बजे लौटे थे जबकि विस्फोट उसके बाद हुआ.

आतंकी घटना के प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंध के बारे में बोम्मई ने कहा कि जांच से सच्चाई सामने आएगी. इस बीच, पुलिस सूत्रों ने कहा कि संदिग्ध ने जाली आधार कार्ड का उपयोग करके एक मोबाइल सिम कार्ड प्राप्त किया था, जो विस्फोट स्थल से मिला था. उन्होंने बताया कि उसने उक्त सिम कार्ड का इस्तेमाल हर जगह किया. सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच के लिए पांच टीमों को कोयंबटूर सहित विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है.

पढ़ें:कर्नाटक: ऑटोरिक्शा में विस्फोट को पुलिस ने बताया आतंकी घटना, NIA की टीम पहुंची

पुलिस को संदेह है कि उस व्यक्ति के संबंध उन लोगों से हैं, जिन्होंने दीपावली से पहले अक्टूबर में कोयंबटूर में एक कार विस्फोट को अंजाम दिया था. 23 अक्टूबर को कोयंबटूर में एक मंदिर के बाहर चलती कार में सिलेंडर फटने से एक युवक की जलकर मौत हो गई थी. मामले की जांच एनआईए कर रही है. पुलिस सूत्रों को संदेह है कि संदिग्ध आतंकी शिवमोगा का रहने वाला है और वह शहर में आपत्तिजनक भित्तिचित्रों में लिप्त हो सकता है. हाल ही में शिवमोगा से कुछ आतंकी संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से कुछ युवक सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के संपर्क में थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details