मंगलुरु : कर्नाटक पुलिस ने चलती बस में महिला से दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. युवक पर एक निजी बस में युवती के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है. दरअसल, युवती ने इस बावत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था. युवती का यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान केरल के कासरगोड जिले के रहने वाले हुसैन (41) के रूप में हुई है.
क्या है पूरा मामला
महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि वह 14 जनवरी को लगभग 3:45 बजे महेश बस में बैठी और अच्छी तरह से अपने सफर पर थी. केएस हेगड़े अस्पताल के स्टॉप से एक यात्री बस में चढ़ा और मेरे बगल में बैठ गया. इसने ऐसा जताया कि जैसे कि वह फोन पर बात करने में व्यस्त है. फिर मुझे दूसरे हाथ से छूना शुरू कर दिया. मुझे असहज महसूस हुआ और मैं थोड़ी बगल में खिसक गई. लेकिन वह मुझे छूता रहा. मैंने इस बार चिल्लाया कुछ समय बाद उसने माफी मांगी और बस से उतर गया. मुझे थोड़ी राहत मिली. लेकिन तीन स्टाप के बाद मैंने देखा कि वह दूसरी बस से नीचे उतरा और फिर से महेश बस में सवार हो गया. इतना ही नहीं वह मेरे पास आकर बैठ गया. पीड़िता ने लिखा कि इस बार मैंने फिर वही किया और चिल्लाई कि वह दूसरी सीट पर जाकर बैठ जाए. लेकिन उसने मना कर दिया. महिला ने आगे बताया कि उसकी इस हरकत पर बस में बैठे अन्य यात्री दर्शक की तरह देखते रहे और किसी ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया.