दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mangal Dhillon Passed Away: मशहूर अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन, कैंसर से थे पीड़ित - मंगल ढिल्लों

जाने माने अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. ढिल्लों लुधियाना के एक कैंसर अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था.

mangal dhillon passed away
अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन

By

Published : Jun 11, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Jun 11, 2023, 11:48 AM IST

फरीदकोट:मनोरंजन जगत से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है. टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके करीबियों का कहना है कि वह करीब एक महीने से लुधियाना के एक कैंसर अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था.

मंगल ढिल्लों को कई अवॉर्ड मिले

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हालत बेहद गंभीर थी. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ने उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि मंगल ढिल्लों अब हमारे बीच नहीं रहे. मंगल ढिल्लों का करियर आपको बता दें कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में मंगल ढिल्लों काफी मशहूर थे.

पहली बार टीवी सीरियल कथा सागर में दिखे थे मंगल ढिल्लों

उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया. वह पंजाब के फरीदकोट का रहने वाले थे. उनका जन्म पंजाब के फरीदकोट जिले के वंडर जटाना गांव में एक सिख परिवार में हुआ था. उन्होंने पंज ग्रामीण कलां सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा तक पढ़ाई की.

इसके बाद वे अपने पिता के साथ उत्तर प्रदेश चले गए. हाई स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद वे पंजाब लौट आए. स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद उन्होंने दिल्ली में रंगमंच में काम किया. साल 1979 में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में भारतीय रंगमंच विभाग में शामिल हुए और 1980 में अभिनय में अपना डिप्लोमा पूरा किया.

इस टीवी सीरियल से मिली थी मंगल ढिल्लों को पहचान: मंगल ढिल्लों को पहला ब्रेक साल 1986 में मिला. उन्होंने टीवी सीरियल कथा सागर में काम किया लेकिन उन्हें पहचान इसी साल आए सबसे मशहूर सीरियल बुनियाद से मिली थी. इसके बाद उन्होंने किश्तम, द ग्रेट मराठा, मुजरीम हाजिर, रिश्ता मौलाना आजाद, नूरजहां जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया.

ये भी पढ़ें-

टीवी में काम करने के दौरान उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे. वह पहली बार साल 1988 में आई फिल्म खून भारी मांग में नजर आए थे.य इसमें उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने घायल महिला, दयावान, आजाद देश के गुलाम, प्यार का देवता, अकेला, दिल तेरा आशिक, दलाल, विश्वात्मा, निशाना जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया. उन्हें आखिरी बार 2017 में आई फिल्म तूफान सिंह में देखा गया था.

Last Updated : Jun 11, 2023, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details