दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'ऐसा न हो कि बच्चे कहें मेरा बाप चोर था', बोलीं मेनका गांधी

सुलतानपुर में मेनिका गांधी ने कहा, उन्हीं लोगों की पहचान है जो लंबे समय तक प्रधान रहे हैं. वह भी अपनी ईमानदारी के बल पर. इस अवसर पर प्रधानों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रधानों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया. मेनका गांधी ने क्यूं कहा था मेरा बाप चोर हैं !

मुखिया को बोलीं मेनका गांधी
मुखिया को बोलीं मेनका गांधी

By

Published : Aug 2, 2021, 6:22 PM IST

सुल्तानपुर :स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय में बड़े पैमाने पर हो रही धांधली और चोरी की घटनाओं पर सांसद मेनका गांधी ने सुल्तानपुर दौरे के दौरान काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

प्रधानों को सतर्क करते हुए कहा कि आप ऐसा कोई काम न करें कि आपके बच्चे कहें कि मेरा बाप चोर था. शौचालय के पैसे से आशियाना तो बन जाएगा लेकिन लोग दरवाजे पर थूकेंगे.

मेरा बाप चोर था !

सुल्तानपुर जिले के भदैंया, लंभुआ, कादीपुर, प्रतापपुर कमैचा ब्लांक क्षेत्रों में सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी पहुंची. इस दौरान उन्होंने लंबे समय तक प्रधानी करने वाले लोगों को याद किया. बोलीं, उन्हीं लोगों की पहचान है जो लंबे समय तक प्रधान रहे हैं. वह भी अपनी ईमानदारी के बल पर. इस अवसर पर प्रधानों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रधानों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया.

यह भी पढ़ें : यूपी में 16 अगस्त से संचालित होंगी offline classes, केवल कक्षा 9 से 12 तक की अनुमति, जानें शर्तें

इस अवसर पर मेनिका गांधी ने कहा, 'कहीं आपके बच्चे यह न कहें कि मेरा बाप चोर था. ‌ कहीं लोग न कहें कि प्रधान का जो घर बना था वह शौचालय के पैसों का बना था. पैसा हाथ की मैल है. आता है और चला जाता है. मैंने कभी घूसखोरी नहीं की, इसी वजह से संसद में सबसे लंबे समय तक टिकी रही. आप को खुद अपनी इज्जत रखनी है ताकि आपके बच्चे कहें कि मेरे पिताजी 10 बार प्रधान रहे क्योंकि वह इतने ईमानदार थे'.

उन्होंने कहा, '5 साल प्रधान रहना कौन सी बड़ी बात है. 5 से 10 लाख कमाओ, घर बनवाओ और पूरे जीवन लोग आपके दरवाजे पर थूकते जाएं. ईश्वर के दरबार में तिनके-तिनके का हिसाब देना होता है. आप अच्छा कार्य करें मेरी तरफ से आप की हर संभव मदद की जाएगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details