सुलतानपुर (उप्र) : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुलतानपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद मेनका गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 'तालिबान तो पूरे दुनिया के लिए खतरा है.'
मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'तालिबान तो पूरे दुनिया के लिए खतरा है. पहले भी वह लड़ाई करके कोई अच्छा नतीजा नहीं दे सके. हमें नहीं लगता कि वह सुधर गए होंगे, तालिबान बहुत ही खतरनाक है.'
मेनका गांधी ने तालिबानियों द्वारा महिलाओं को निशाना बनाये जाने के सवाल पर कहा, 'वे (तालिबान) महिला को महिला नहीं समझते, वे समझाते हैं कि महिलाओं का काम केवल बच्चा पैदा करना है ताकि वे भी लड़ाई में लग जाएं. वे महिलाओं की इज्जत नहीं करते हैं. मादक पदार्थ के मामले में उनका बहुत बड़ा हाथ है.'