दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तालिबान पूरी दुनिया के लिए खतरा : मेनका गांधी - maneka gandhi calls Taliban threat to world

भाजपा की सांसद मेनका गांधी ने तालिबान को पूरी दुनिया के लिए खतरा बताते हुए कहा, हमें नहीं लगता कि वह सुधर गए होंगे, तालिबान बहुत ही खतरनाक है.'

मेनका
मेनका

By

Published : Aug 19, 2021, 9:00 PM IST

सुलतानपुर (उप्र) : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुलतानपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद मेनका गांधी ने बृहस्‍पतिवार को कहा कि 'तालिबान तो पूरे दुनिया के लिए खतरा है.'

मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'तालिबान तो पूरे दुनिया के लिए खतरा है. पहले भी वह लड़ाई करके कोई अच्छा नतीजा नहीं दे सके. हमें नहीं लगता कि वह सुधर गए होंगे, तालिबान बहुत ही खतरनाक है.'

मेनका गांधी ने तालिबानियों द्वारा महिलाओं को निशाना बनाये जाने के सवाल पर कहा, 'वे (तालिबान) महिला को महिला नहीं समझते, वे समझाते हैं कि महिलाओं का काम केवल बच्चा पैदा करना है ताकि वे भी लड़ाई में लग जाएं. वे महिलाओं की इज्जत नहीं करते हैं. मादक पदार्थ के मामले में उनका बहुत बड़ा हाथ है.'

पढ़ें :-तालिबान पर बोले CM योगी- अफगान में महिलाओं और बच्चों का कत्लेआम, कुछ बेशर्म कर रहे हैं समर्थन

उन्‍होंने कहा, 'ये (तालिबान) पूरे देश के लिए बहुत खतरनाक हैं. हमें दुःख इस बात का है कि अफगानिस्तान इतनी सुंदर जगह है, जो सदियों से आत्मनिर्भर रहा है, जिसका फिर से लड़ाई में पड़ना दुखद है.'

अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में तीन दिवसीय दौरे पर आयी मेनका गांधी ने बृहस्पतिवार को पहले दिन स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details