दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: चंबल नदी में डूबी 5 महिलाएं, 4 के शव बरामद, एक की तलाश जारी, कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग मौके पर पहुंचे

मंदसौर के शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तोला खेड़ी में रविवार शाम को चंबल नदी में डूबी 5 महिलाओं में से चार के शवों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है. लापता एक महिला की तलाश की जा रही है. कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग की विधानसभा में घटी इस घटना का जायजा लेने मंत्री खुद देर रात मौके पर पहुंचे. (Boat drowned in Chambal River)

Cabinet Minister Hardeep Singh Dung
चंबल नदी में डूबी 5 महिलाएं

By

Published : Oct 17, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 10:44 AM IST

मंदसौर। शामगढ़ थाना क्षेत्र में चंबल नदी में यात्रियों से भरी नाव डूब गई थी. नाव में महिलाएं सहित 8 लोग सवार थे. पांच महिलाएं लापता थीं, जिसमें से 4 शव मिल गए हैं. गोताखोरों ने नाव और मोटर बोट के जरिए 4 महिलाओं के शवों को निकाला, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शामगढ़ के सामुदायिक केंद्र रवाना किया है. मृतकों में प्रेम बाई, राधाबाई, मधु बाई धनगर और धापू बाई नामक महिलाएं शामिल हैं. लापता महिला की तलाश की जा रही है.

चंबल नदी में डूबी 5 महिलाएं

मंत्री हरदीप सिंह डंग पहुंचे घटना स्थल: कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग की विधानसभा में घटी इस घटना का जायजा लेने मंत्री खुद भी भोपाल से देर रात मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी रेस्क्यू टीम के साथ बोट में जाकर नदी के घटना स्थल का जायजा लिया. शवों को निकालने तक कलेक्टर गौतम सिंह और एसपी अनुराग सुजानिया भी मौके पर मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि घटना को लेकरं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने गहरा दुख जताते हुए, पीड़ित परिवारों को तत्काल मदद करने के लिए प्रशासन को चेताया है.

चंबल नदी में नाव डूबने से 3 की मौत, 2 महिलाएं लापता, 2 बालिकाओं ने तैरकर बचाई जान

तीन लोगों ने तैरकर बचाई जान:गौरतलब है कि रविवार की शाम खेत से काम करके वापस घर लौटते समय 8 लोग नदी में डूबे थे. जिनमें से 3 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली थी. जबकि पांच महिलाएं डूब गईं थीं. पुलिस ने बचाव अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण इसमें दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा. बता दें कि प्रशासन और आरटीओ की लापरवाही की वजह से गैर लाइसेंसी नावे चंबल नदी के गांधी सागर बांध में चल रही है. हादसों के बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. (Boat drowned in Chambal River) (4 women Dead Bodies Recovered in Chambal)

Last Updated : Oct 17, 2022, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details