मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला स्थित पराशर इलाके में बर्फबारी की वजह से रविवार की रात फंसे 150 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाल लिया गया है. मंडी जिला पुलिस की कमांद पुलिस चौकी की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सारी रात रेस्क्यू आपरेशन चलाकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है.
सभी सैलानी रविवार को पराशर की तरफ घूमने (TOURIST RESCUED FROM PARASHAR) गए हुए थे. मौसम पहले से ही खराब था और दोपहर के समय पराशर की पहाड़ियों पर बर्फबारी (SNOWFALL IN MANDI) शुरू हो गई. शाम तक बर्फबारी अधिक हो जाने के कारण ये लोग वहीं पर फंस गए. जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को मिली तो तुरंत प्रभाव से लोगों को सुरक्षित निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया.
कमांद पुलिस चौकी की टीम ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से सड़क पर गिरी बर्फ को हटाकर रास्ता क्लीयर किया जिसके चलते यहां फंसी 40 गाड़ियों में सवार 150 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. फंसे हुए लोगों में बहुत बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे.