मंडी: छोटी काशी मंडी में 7 दिनों तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के मेले का आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विधिवत शुभारंभ करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बीते रोज ही शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने के लिए मंडी पहुंच चुके हैं. दोपहर को सबसे पहले मुख्यमंत्री पारंपरिक पगड़ी रस्म में भाग लेकर पगड़ी बंधवाएंगे. इसके बाद सीएम राज माधव राय मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद शिवरात्रि महोत्सव की पहली शोभा यात्रा यानि जलेब में भाग लेंगे.
इस जलेब में राज माधव राय व जनपद के प्रमुख देवी देवता शिरकत करेंगे. वहीं, इस दौरान पुलिस, होमगार्ड, पुलिस बैंड, प्रशासनिक अधिकारियों सहित व विभिन्न सामाजिक संगठन भी मौजूद रहेंगे. जलेब में देवी देवताओं के साथ आए देवलू वाद्ययंत्रों व ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए नजर आएंगे. देव व मानस मिलन का यह अनूठा नजारा देखते ही बनता है और इस नजारे को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु जनपद में एकत्रित होंगे. यह जलेब राज माधव राय मंदिर से लेकर पड्डल मैदान तक निकाली जाएगी.