मंडी:हिमाचल प्रदेश केआईआईटी मंडी में कुछ दिन पहले ही रैगिंग का मामला समाने आया था. अबलाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रैगिंग का मामला सामने आया है. आरोप है कि सीनियर छात्रों ने फर्स्टव ईयर बैच के छात्रों के साथ रैगिंग की. रैगिंग की खबर मिलते ही कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया. जिसके बाद रैगिंग मामले में कॉलेज प्रशासन ने आरोपी 2 छात्रा सहित 6 छात्रों को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया. साथ ही 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा आरोपी स्टूडेंट्स को 6 महीने के लिए हॉस्टल से निकाल दिया गया है.
मामला बीते 12 सितंबर का बताया जा रहा है. आरोप है कि हिमाचल के मंडी जिले में स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र का रैगिंग किया. मामले में कॉलेज प्रशासन ने 2 छात्रा सहित 6 स्टूडेंट्स को 3 माह के लिए कॉलेज से सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के अनुसार 12 सितंबर की रात को एमबीबीएस से कुछ सीनियर छात्र जूनियर के हॉस्टल में घुस गए. जिसके बाद सीनियर छात्रों ने जूनियर की रैगिंग करना शुरू कर दी. इसी रात रैगिंग का ऐसा ही एक और मामला गर्ल्स हॉस्टल में भी देखने को मिला. जिसमें सीनियर छात्राओं ने जूनियर गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं की रैगिंग की.