दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे मंडाविया - स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,313 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,44,958 पर पहुंच गई है

विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे मंडाविया
विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे मंडाविया

By

Published : Jun 23, 2022, 12:26 PM IST

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर बृहस्पतिवार को विशेषज्ञों की कोर टीम के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. भारत में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि देखी गई है. फिलहाल दस राज्यों-महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,000 से अधिक है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,313 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,44,958 पर पहुंच गई है, जबकि देशभर में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 83,990 हो गई है.

पढ़ें:देश में कोरोना के 13,313 नए मामले सामने आए
सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, 38 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,24,941 हो गई है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details