गुवाहाटी : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने असम में 16 स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का रविवार को उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सरकार देश में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े क्षेत्र के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपना रही है.
उन्होंने कहा कि सभी लोगों के लिए सुलभ और किफायती स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है. मांडविया ने कहा, 'राष्ट्र की प्रगति के लिए स्वास्थ्य देखभाल अहम है. अगर नागरिक स्वस्थ होंगे तभी देश भी स्वस्थ हो पाएगा.' उन्होंने 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों से देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का भी आग्रह किया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने असम में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े बुनियादी ढांचे की प्रगति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में एक बड़ी परियोजना की नींव जल्द ही रखी जाएगी. मंत्री ने लखीमपुर मेडिकल कॉलेज में 50 बिस्तरों वाला 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' और कई स्थानों पर पांच ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य इकाइयों समेत अन्य का उद्धाटन किया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नगांव में एक एकीकृत प्रयोगशाला और डिब्रूगढ़ में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी उद्घटान किया. उन्होंने चार उप-मंडलीय अस्पतालों और चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की नींव रखी. असम में करीब 120 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया.
ये भी पढ़ें - Organ Donation : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने सभी अंगदान करने का लिया संकल्प