नई दिल्ली : देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने डाक टिकट जारी किया है. इस दौरान उन्होंने कहा, टीके आने से पहले ही कुछ लोगों ने भ्रम पैदा करना शुरू कर दिया था, लेकिन पीएम मोदी समर्पित थे. उन्होंने हमारे वैज्ञानिकों, कंपनियों को काम और टीकाकरण अभियान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. आज का दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने कोविड-19 टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा कर लिया है. दुनिया हमारे टीकाकरण अभियान से चकित है; अब तक 156 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं. 18 वर्ष से ऊपर के 93% लोगों को टीके के पहली खुराक लगाई जा चुकी है.
बता दें कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसने वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई को बेहद मजबूत बनाया और इसके चलते ही लोगों की जान बचाई जा सकी तथा सुरक्षित तरीके से आजीविका चलाई जा सकी.
उन्होंने कहा कि जब वैश्विक महामारी पहली बार आई थी, तब वायरस के बारे में ज्यादा नहीं पता था. हालांकि, हमारे वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तकों ने टीकों को विकसित करने में खुद को झोंक दिया.
मोदी ने ट्वीट किया, भारत को इस बात पर गर्व है कि हमारे देश ने टीकों के माध्यम से वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ने में योगदान दिया.
उन्होंने कहा, मैं टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सलाम करता हूं. हमारे चिकित्सकों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका असाधारण रही है.
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत का रुख हमेशा विज्ञान आधारित रहेगा.
अमित शाह ने की सराहना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत के कोविड टीकाकरण अभियान के एक वर्ष के सफल समापन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि देश ने दुनिया के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है कि कैसे सरकार और लोग मिलकर असंभव चुनौतियों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.
शाह ने इस प्रयास के लिए वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोविड योद्धाओं और देश की जनता को बधाई भी दी.