मंडला:कोबरासांप को आपने चूहे एवं अन्य छोटे-मोटे जीव जंतुओं को खाते सुना या देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के मंडला जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सांप ने पहले मुर्गी और उसके बाद उसके अंडों को भी निगल लिया. सुनकर भले ही आपको यकीन नहीं हो, लेकिन जब सर्पमित्र ने सांप का रेस्क्यू किया तो कोबरा ने एक-एक कर 8 अंडे उगले, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
मुर्गी सहित आठ अंडों का किया शिकार:मंडला जिले के वार्ड 11 में फूल बाई के मकान में 6 फीट लंबा कोबरा सांप घुसा था. सांप ने पहले घर में मौजूद मुर्गी को अपना शिकार बनाया और उसके बाद उसके आठ अंडों को भी निगल लिया. घटना की जानकारी परिजनों ने वन विभाग को दी. इस दौरान मौके पर पहुंचे सर्पमित्र रंजीत ठाकुर ने बड़ी मशक्कत के बाद सांप को सावधानी के साथ रेस्क्यू किया जिसके दौरान उसने एक एक कर आठों अंडों को उगल दिया.