रांची :कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है और इस महामारी से निजात दिलाने के लिए लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण किया जा रहा है. लेकिन महामारी के बीच आस्था और भक्ति भी जारी है. भक्तों ने दहकते अंगारों पर चलकर भगवान से इस महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की.
मंडा पूजा का आयोजन
राजधानी रांची से सटे पिठोरिया गांव में शिव मंडा पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि, कोरोना महामारी के कारण इस साल मंडा पूजा फीकी नजर आई. सालों से धूमधाम से मनाई जाने वाली परंपरा पिछले 2 सालों से टूट गई है. इस दौरान शिव भक्तों ने नंगे पांव दहकते अंगारे पर चल कर अपनी आस्था का परिचय दिया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पुजारी पितांबर गोस्वामी और मंटू गोस्वामी ने भगवान शिव की पूजा की. इसके साथ ही भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती से गांव और राज्य में महामारी समाप्त हो इसको लेकर प्रार्थना की गई.
दहकते अंगारों पर चलने की परंपरा