दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

11 लाख से ज्यादा रुपये के दिरहम के साथ यात्री गिरफ्तार - hyderabad custom caught passenger with dirham in high amount

हैदराबाद कस्टम ने UAE दिरहम तस्करी कर ले जा रहे विदेशी मुद्रा (Smuggling of Foreign Currency) के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया है. बरामद विदेशी मुद्रा की कीमत लगभग 11 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है.

Passenger arrested with dirham worth more than Rs 11 lakh
11 लाख से ज्यादा रुपये के दिरहम के साथ यात्री गिरफ्तार

By

Published : Feb 1, 2022, 5:07 PM IST

नई दिल्ली : हैदराबाद कस्टम ने UAE दिरहम की तस्करी कर ले जा रहे हवाई यात्री को पकड़ा है. उसके पास से बरामद विदेशी मुद्रा की कीमत लगभग 11 लाख 70 हजार रुपये है. हैदराबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडियन कस्टम की टीम ने एक हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 11 लाख 70 हजार रुपये की यूएई दिरहम (Smuggling of uae Dirham) बरामद की गई है.

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, 31 जनवरी को हैदराबाद कस्टम ने फ्लाइट नम्बर EK-527 से दुबई जा रहे एक संदिग्ध हवाई यात्री की तलाशी में उसके पास से यूएई दिरहम बरामद किया, जिसकी कीमत भारतीय रुपये में 11 लाख 70 हजार से ज्यादा बताई जा रही है.

पूछताछ में वो इन करेंसी को ले जाने के संबंधित कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए कस्टम विभाग की टीम ने बरामद फॉरेन करेंसी को जब्त कर लिया. कस्टम की टीम अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश : मकान की छत गिरने से तीन लड़कियों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details