लद्दाख: लद्दाख को लेकर नई मांगें उठने लगी हैं. सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने पीएम मोदी से अपील की है. उन्होंने लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने को कहा है. सोनम वांगचुक ने 13 मिनट के एक वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से लद्दाख के 'पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील' क्षेत्र की रक्षा में मदद करने की अपील की. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव और हिल काउंसिल चुनाव में यह मुद्दा बीजेपी के मेनिफेस्टो में शामिल था. बावजूद इसके बीजेपी ने अब कर कुछ नहीं किया. यही नहीं सोनम वांगचुक ने 74वें गणतंत्र दिवस से सांकेतिक अनशन का एलान भी किया है.
सोनम वांगचुक ने बच्चों से भोजन और कपड़ों की बर्बादी से बचने की अपील की क्योंकि यह बदले में पर्यावरण को तकनीकी रूप से नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने कहा, 'लद्दाख में सब कुछ ठीक नहीं है! अपने वीडियो में मैं @narendramodi जी से अपील करता हूं कि वे हस्तक्षेप करें और पर्यावरण-नाज़ुक लद्दाख को सुरक्षा प्रदान करें. सरकार और दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए, मैं 26 जनवरी से 5 दिन क्लाइमेट फास्ट पर बैठने की योजना बना रहा हूं. खारदुंगला में 18000 फीट -40 डिग्री सेल्सियस पर पास, 'वांगचुक ने एएनआई से बात करते हुए यह भी व्यक्त किया कि वह चाहते हैं कि गणतंत्र दिवस पर उनका संदेश पीएम मोदी और लोगों तक पहुंचे, जिसके लिए वह खारदुंगला दर्रे पर पांच दिन के अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने बताया कि मैं अपना संदेश देने के लिए खारदुंगला दर्रे पर माइनस 40 डिग्री के तापमान पर 5 दिन का लंबा अनशन (सांकेतिक अनशन) रखूंगा कि ये ग्लेशियर अब जीवित नहीं रहेंगे.