कोच्चि : केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी में तीन दिन पहले ईसाई प्रार्थना सभा के दौरान विस्फोट करने की जिम्मेदारी लेने वाले डोमिनिक मार्टिन के बारे में जांच अधिकारियों ने शानदार दिमाग वाला बताया है. जांच अधिकारियों के मुताबिक मार्टिन ने खाड़ी में एक अच्छी नौकरी छोड़ दी थी.
बता दें कि पुलिस ने सोमवार को औपचारिक रूप से मार्टिन की गिरफ्तारी दर्ज की थी, जिसने रविवार को हुए विस्फोटों के कुछ घंटों बाद आत्मसमर्पण कर दिया था. मंगलवार को, विशेष जांच दल महत्वपूर्ण सबूतों की तलाश में मार्टिन को यहां अलुवा के पास अथानी स्थित उसके आवास पर ले गया था, जहां विस्फोटक उपकरणों को इकट्ठा किए जाने का संदेह था. मार्टिन ने कई घंटों की पूछताछ के दौरान बताया कि उसने उन सामग्रियों का उपयोग किया जिनके बारे में उसने दावा किया था कि विस्फोट में इस्तेमाल किया गया था. गौरतलब है कि विस्फोट में तीन लोगों की जान चली गई थी और 50 से अधिक घायल हो गए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, जब मार्टिन ने रविवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया तो उसने खरीदी गई सामग्रियों के बिल पेश किए. इससे उसके खिलाफ मामला और मजबूत हो गया.