दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में कुत्ते के साथ यात्रा करने वाले शख्स ने दी सफाई - रोहित त्यागी इंटरव्यू

केदारनाथ मंदिर परिसर में स्थित नंदी की मूर्ति पर कुत्ते के साथ पूजा करने वाला वीडियो वायरल होने का बाद कुत्ते के मालिक रोहित त्यागी ने अपनी सफाई दी है. साथ ही कहा कि कुत्ता नवाब उनके परिवार का सदस्य है और वो पिछले साल में कई मंदिरों का दर्शन कर चुका है.

Rohit Tyagi kedarnath dog controversy , रोहित त्यागी केदारनाथ कुत्ता विवाद
Rohit Tyagi kedarnath dog controversy , रोहित त्यागी केदारनाथ कुत्ता विवाद

By

Published : May 23, 2022, 9:38 AM IST

Updated : May 23, 2022, 10:58 AM IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश) : नोएडा निवासी रोहत त्यागी जो अपने कुत्ते के साथ केदारनाथ जाने के बाद सु्र्खियों में आया और फिर उत्तराखंड पुलिस ने कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. त्यागी ने अपनी सफाई में कहा कि वह अपना पालतू कुत्ता नवाब के साथ देश भर में यात्रा किया परंतु लोग इसे पवित्र मंदिर केदारनाथ में देखकर दंग रह गए थे.

यह घटना तब सुर्खियों में आई जब मंदिर के बाहरी परिसर में एक व्यक्ति को 'नवाब' के साथ दिखाते हुए और 'नंदी' की मूर्ति को छूने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज की गई है. एएनआई से बात करते हुए, कुत्ते के मालिक रोहित त्यागी ने कहा कि साढ़े चार साल के नवाब ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक कई मंदिरों का दौरा किया है और कुत्ते को केदारनाथ मंदिर की यात्रा के दौरान लोगों का भरपुर प्यार मिला है.

अपने कुत्ते के साथ केदारनाथ जाने के अपने अनुभव को साझा करते हुए त्यागी ने कहा कि नवाब लोगों के प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हैं. नवाब ने अपनी यात्रा में पहले कभी ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया. यह पूछे जाने पर कि वह एक कुत्ते को केदारनाथ मंदिर क्यों ले गए, त्यागी ने कहा कि नवाब उनका "बच्चा" है और परिवार अपने बच्चों को घर पर नहीं छोड़ते जब वे यात्रा पर जाते हैं.

त्यागी का अपने कुत्ते के साथ वीडियो वायरल होने के बाद श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इसका संज्ञान लिया. बाद में मंदिर समिति ने केदारनाथ के थाना चौकी में शिकायत कर व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की ताकि ऐसी "अवांछित" गतिविधियों / घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. मंदिर समिति के मीडिया प्रकोष्ठ के अनुसार, वीडियो ने "धार्मिक भावनाओं" को ठेस पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें-केदारनाथ में कुत्ते से कराया था नंदी को स्पर्श, SP बोले- जांच जारी

एएनआई

Last Updated : May 23, 2022, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details