बालोद : जिले के गुंडरदेही में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. युवक को गेम खेलने का शौक (Man wearing earphones hit by train in Balod ) था. वो मोबाइल में ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने के चक्कर में इतना डूबा कि उसे खतरे का अहसास नहीं हुआ. युवक ट्रेन की पटरियों पर बैठकर कानों में हेडफोन लगाने के बाद ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने लगा. इस दौरान पटरी पर तेज रफ्तार ट्रेन आ गई. लेकिन उसे जरा भी पता नहीं चला कि वो जहां बैठा है वो उसकी मौत का कारण बन सकती है. फिर क्या था. ट्रेन हॉर्न देते हुए बिल्कुल नजदीक आई.इस दौरान भी युवक पटरी से नहीं हटा और आखिरकार ट्रेन उसे टक्कर मारते हुए गुजर (youth dies in balod ) गई.
Youth dies in balod :ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने की लत पड़ी भारी, ट्रेन से कटकर युवक की मौत - ऑनलाइन गेम खेलने की लत पड़ी भारी
youth dies in balod कभी कभी शौक जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे ही एक शौक ने बालोद के युवक को मौत के द्वार तक पहुंचा दिया. युवक कानों में ईयरफोन लगाकर ऑनलाइन फ्री फायर गेम का आनंद ले रहा था.लेकिन जो जगह उसने चुनी थी वो उसके लिए काल बन गई.क्योंकि वो गेम खेलते खेलते ट्रेन की पटरियों पर आ पहुंचा. पीछे से आती ट्रेन का हॉर्न भी उसे सुनाई नहीं दिया. और अंजाम ये हुआ कि अब वो इस दुनिया में नहीं है. Man wearing earphones hit by train in Balod
![Youth dies in balod :ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने की लत पड़ी भारी, ट्रेन से कटकर युवक की मौत Man wearing earphones hit by train in Balod](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16485866-thumbnail-3x2-img.jpeg)
बालोद में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
बालोद में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
कहां का है मामला : गुंडरदेही थाना क्षेत्र (Gundardehi Police Station Area ) के रंगकठेरा गांव का एक युवक सुबह शौच के लिए निकला था. इस दौरान वो अपने कान में इयरफोन लगाकर ऑनलाइन फ्री फायर गेम का आनंद ले रहा था. लेकिन इस गेम को वो जहां खेल रहा था वो रेलवे ट्रैक था. लिहाजा सुबह दल्ली राजहरा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई.जिससे युवक की मौत हो गई.