दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP News: राम नाम की महिमा, 65 साल के मोहनलाल बाबा ने 25 साल में लिख डाले 8 करोड़ राम नाम

इस दुनिया में भगवान राम के कई भक्त हैं. हर किसी का श्रद्धा और आस्था व्यक्त करने का अपना एक तरीका है. कोई राम की भक्ति में लीन रहता है तो कोई राम के आदर्शों का अनुसरण करता है तो वहीं कोई राम नाम का जाप करता है, जिससे उसके मन और जीवन को शांति मिलती है. ऐसे ही भक्त एमपी के बुंदेलखंड के टीमकगढ़ जिले से हैं. मोहनलाल बाबा जो 25 साल से लगातार राम का नाम कलात्मक तरीके से लिख रहे हैं, वे 8 करोड़ बार राम नाम लिख चुके हैं.

baba ke ram
बाबा के राम

By

Published : Jun 5, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 10:44 PM IST

राम नाम की महिमा

सागर। वैसे तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के एक से बढ़कर एक भक्त आपको मिल जाएंगे, जो राम नाम के सहारे अपनी जीवन की नैया पार लगाने दिन रात भगवान राम की भक्ति में लीन है, लेकिन बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले में एक शख्स राम नाम का ऐसा दीवाना है कि उसने पिछले 25 सालों में 8 करोड़ बार राम नाम लिखकर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की है. खास बात ये है कि राम नाम किसी कोरे कागज पर सीधे-सीधे नहीं बल्कि कलात्मक तरीके से लिखे हैं. जी हां हम बात कर रहे है बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले के कुण्डेश्वर धाम ग्राम पंचायत के जमदार गांव के मोहनलाल बाबा की. जिन्होंने 25 साल पहले राम नाम लिखने का प्रण लिया और आज जब वह 65 साल के हैं, तो 8 करोड़ बार श्री राम नाम लिख चुके हैं. मोहनलाल बाबा की इच्छा है कि उनका नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो.

25 साल पहले लिया राम नाम का संकल्प:भगवान राम के प्रति समर्पण और भक्ति का जुनून जब सिर चढ़कर बोलता है, तो भक्त सुधबुध खोकर सिर्फ भगवान राम की भक्ति में लीन हो जाता है. ऐसा ही कुछ टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर धााम ग्राम पंचायत के जमदार गांव के रहने वाले मोहनलाल अहिरवार के साथ हुआ. दलित तबके से आने वाले मोहनलाल अहिरवार को वैसे तो लोग मोहनलाल बाबा के नाम से जानते हैं और इनकी पहचान अब भगवान राम हो गए हैं. दरअसल मोहन लाल बाबाा ने 25 साल पहले कुंडेश्वर धाम में भगवान शंकर के समक्ष प्रण लिया था कि वह सफेद कागज पर करोड़ों राम नाम का लेख कर अयोध्या के राम नाम बैंक में जमा कराएंगे. उन्होंने संकल्प लेकर भगवान राम का नाम लिखने का सिलसिला शुरू किया और तब से अनवरत उनका राम नाम का सफर जारी है. खास बात ये है कि वो कोरे कागज पर सीधे-सीधे नहीं बल्कि कलात्मक तरीके से भगवान राम का नाम लिखते हैं, जो देखने वाला देखता ही रह जाता है.

राम नाम लिखते मोहनलाल बाबा

अब तक 8 करोड़ 75 हजार बार लिखा राम का नाम:जब भगवान शंकर के सामने संकल्प लेकर मोहन लाल बाबा ने राम नाम का सफर शुरू किया तो ना दिन देखा ना रात देखी. सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ एक ही काम किया, वो भगवान राम के लिए किया. 25 साल से लगातार राम नााम के सफर में मोहनलाल बाबा अब तक 8 करोड़ 75 हजार राम नाम का लेख कर चुके हैं. अक्सर अपने घर पर या कुंडेश्वर मंदिर में आकर वह भगवान राम का नाम कलात्मक तरीके से लिखते हैं, तो लोगों की भीड़ लग जाती है. मोहनलाल बाबा एक कोरे कागज पर 500 से 600 बार राम नाम का लेख कलात्मक तरीके से करते हैं. जब वह भगवान राम के नाम के लेख में तल्लीन होकर जुटे होते हैं, तो उनको देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं और उनकी कला और राम के प्रति भक्ति देखकर रह जाते हैं.

अयोध्या के सीताराम नाम बैंक में जमा करवाए: भगवान राम के प्रति मोहनलाल बाबा की आस्था की बात करें तो अब तक मोहन लाल बाबा अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक में जमा करवाा चुके हैं. कलात्मक और आकर्षक तरीके से राम नाम का लेख कर मोहनबाबा ने अयोध्या के राम नाम बैंक में जमा करवाया गया है. जिन्हें श्री मणि रामदास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या ने 1993 में स्वर्णपदक से सम्मानित भी किया है. अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक ने प्रमाण के तौर पर मोहनलाल बाबा को एक पासबुक भी दी है. जिसमें इनके हर साल लिखे गए राम नाम का हिसाब किताब दर्ज है. मोहनलाल बाबा को अंतराष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक के संस्थापक स्वामी नृत्यगोपाल दास भी सम्मानित कर चुके है.

मोहनलाल बाबा ने लिखा राम का नाम

कुछ खबरें यहां पढ़ें

पास बुक

राम नाम के लिए मंदिर और गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने का सपना: 65 सााल की आयु पार कर चुके मोहनलाल बाबा की इच्छा है कि उनके द्वारा लिखे गए राम नाम को संरक्षित करने के लिए एक मंदिर का निर्माण कराया जाए, ताकि उनके द्वारा कलात्मक तरीके से लिखे गए 8 करोड़ से ज्यादा राम नाम को संरक्षित किया जा सके और भगवान राम के भक्त दर्शन कर सकें. वहीं उनकी इच्छा गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने की है. उनका कहना है कि उनका सफर अनवरत जारी रहेगा और गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं, ताकि पूरी दुनिया देखे कि भगवान राम के ऐसे भी भक्त हैं और लोगों में उनके प्रति कितनी आस्था है.

Last Updated : Jun 5, 2023, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details