दरभंगा : बिहार के दरभंगा में अतिक्रमण मुक्त कराने आई पुलिस टीम के सामने एक शख्स ने आत्मदाह का प्रयासकिया. यह घटना कमतौल थाना क्षेत्र के पिंडारूछ गांव की है. बताया जाता है कि लगातार तीसरी बार एक ही घर को अतिक्रमण मुक्त कराने से क्षुब्ध होकर गृहस्वामी संजीव चौधरी ने की आत्मदाह की कोशिश की. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग व प्रशासनिक पहल से संजीव चौधरी की जान बच गई.
घायल संजीव चौधरी की हालत नाजुक : घटना के बाद घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए DMCH रेफर कर दिया गया. DMCH पहुंचने के बाद संजीव चौधरी की हालत नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. पटना जाने में अधिक समय लगने के डर से परिजन निजी नर्सिंग होम में इलाज करवा रहे हैं. वहीं घटना के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है.
हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे सीओ : घटना के संबंध में बताया जा रहा है की कमतौल थाना क्षेत्र के पिंडारुछ गांव में बुधवार को केवटी सीओ चंदन कुमार हाईकोर्ट के आदेश पर घर को अतिक्रमण मुक्त करने पहुंचे थे. उसी क्रम में कथित अतिक्रमणकारी संजीव चौधरी ने सीओ से कहा कि एक ही घर को तीन-तीन बार क्यों प्रशासन तोड़ रहा है? इसपर सीओ ने कहा कि कोर्ट का आदेश है. बस इसी बात से क्षुब्ध होकर संजीव चौधरी ने आत्मदाह की कोशिश की. मौके पर मौजूद जवान उसे बचाने के क्रम में स्वयं झुलस गए.
बचाने में पुलिस के जवान की वर्दी जली : मौके पर मौजूद घायल अंचल गार्ड देव कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग अंचलधिकारी के साथ अतिक्रमण खाली करवाने गए थे. इसमें जिला से भी पुलिस बल को मंगवाया गया था. गाड़ी एक जगह मंदिर के पास रुकी. सभी लोग आगे बढ़े. सीओ और अमीन को बुलाने के लिए अंदर गए तो संजीव चौधरी हाथ में आग का गोला जैसा रखकर हाथ फैलाए हुए दौड़ रहा था. इससे भगदड़ मच गई.