नई दिल्ली: राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके के आजादपुर गांव में एक युवक को नशापूर्ती की लत के लिए पैसे उधार मांगना इस कदर महंगा पड़ा कि आरोपी ने बेहरमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. लोग तमाशबीन बनकर पूरी वारदात को देखते रहे. किसी ने भी छुड़वाने की जहमत नहीं उठाई. आरोपी ने युवक के सिर पर आखरी सांस तक ईंट और पत्थर के बड़े टुकड़े से वार करता रहा. हृदय को विचलित करने वाली पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई.
आदर्श नगर थाना पुलिस को मामले की पड़ताल में पता चला कि मृतक का नाम नरेंद्र (28) है, जो आदर्श नहर थाने का BC है. उसका झगड़ा इलाके के ही रहने वाले राहुल काली से हुआ था. आरोपी भी आदर्श नगर थाने का ही BC है. मृतक नरेंद्र नशे की पूर्ति के लिए राहुल से बार-बार पैसे मांग रहा था. इसपर आरोपी राहुल नाराज हो गया और उसने मृतक को आजादपुर गांव में मंदिर के पास बुलाया जहां पर आरोपी अपने भाई रोहित काली से साथ पहुंचा. दोनों भाइयों ने मिलकर नरेंद्र की पिटाई की. पहले ब्लेड से कई वार किए फिर ईंट और पत्थर से ताबड़तोड़ कई वार कर मौत के घाट उतार दिये. दोनों आरोपी उसे मरा समझकर भाग गए. सूचना आदर्श नगर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जिसमें आरोपी वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.