दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में टायलेट ही ले उड़े चोर, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

चोरों क्या चुराकर ले जाएं, कहा नहीं जा सकता. हैदराबाद में चोरों ने जीएचएमसी की ओर से बनाए गए मोबाइल टायलेट को ही गायब कर दिया. पुलिस ने टायलेट चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है.

MAN STOLE SWACHH TOILET
MAN STOLE SWACHH TOILET

By

Published : Mar 22, 2022, 1:41 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना पुलिस ने मोबाइल स्वच्छ टायलेट चुराने वाले एक शख्स को पकड़ा है. आरोपी ने ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (GHMC) के मलकागिरी सर्कल में सफीलगुडा चौराहे पर बने सुलभ काम्पलेक्स से टायलेट शीट समेत सारा सामान चुरा लिया था. इन सारे सामान को उसने कबाड़ में बेचकर 45 हजार रुपये भी कमा लिए. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से पड़ताल के बाद आरोपी को पकड़ लिया.

जीएचएमसी के डिप्युटी कमिश्नर राजू और सीआई जगदीश्वर राव ने बताया कि कुछ दिनों पहले सफाई कर्मचारियों ने उन्हें टायलेट के गायब होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि 16 मार्च के बाद से सफीलगुडा चौराहे पर लगा कि सुलभ काम्पलेक्स नहीं दिख रहा है. इसके बाद जीएचएमसी के अधिकारियों ने टायलेट के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.

टायलेट चुराने का आरोपी

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये छानबीन शुरू की तो देखा कि तीन आदमी टायलेट का सामान ऑटो में ले जा रहे हैं. फिर पुलिस ने इस सुराग के आधार पर आरोपी मुप्पाराम जोगैया (36) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मेंडक जिले के अम्मासागर गांव का रहने वाला है. फिलहाल वह मेडचल जिले में डोमलगुडा में रहता है. पूछताछ में मुप्पाराम जोगैया ने कबूल किया कि उसने अपने साथी अरुण कुमार और बीक्षापति की मदद से टायलेट की चोरी की. अरुण कुमार जीएचएमसी के विज्ञापन विभाग में काम करता है जबकि उनका दूसरा साथी बीक्षापति जैन कंस्ट्रस्क्शन नाम की कंपनी में सुपरवाइजर है.

जोगैया ने बताया कि उसने टायलेट शीट से लोहे के फ्रेम को खुरच कर अलग कर दिया, फिर उसे 45,000 रुपये में बेच दिया. आरोपी को हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस जोगैया की मदद करने वाले अन्य दो की तलाश कर रही है.

पढ़ें : ओडिशा में बेटे का शव कंधे पर ढोता रहा पिता, अस्पताल से नहीं मिली मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details