दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: महिला ने की दूसरी शादी तो पूर्व पति ने वर्तमान पति को मारा चाकू - crime news

पश्चिम बंगाल में एक महिला के पूर्व पति पर उसके वर्तमान पति को धारदार हथियार (Man stabs ex wifes husband in anger) से मारने का आरोप है. हालांकि इस हमले में वर्तमान पति की जान बच गई, लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

व्यक्ति ने महिला के पति को मारा चाकू
व्यक्ति ने महिला के पति को मारा चाकू

By

Published : Oct 9, 2022, 3:35 PM IST

गायघाट (पश्चिम बंगाल): एक महिला ने अपने पूर्व पति पर आरोप लगाया है कि उसने गुस्से में आकर महिला के वर्तमान पति पर धारदार हथियार (Man stabs ex wifes husband in anger) से हमला किया. महिला के वर्तमान पति बिस्वजीत बिस्वास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. गायघाटा थाना पुलिस ने आरोपी सुकांत भद्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात उत्तर 24 परगना इलाके की है.

स्थानीय लोगों की माने तो आरोपी सुकांत का रिंकू नाम की महिला से करीब 8 साल से कोई रिश्ता नहीं है. इसी बीच रिंकू ने इसी साल 25 मई को बिस्वजीत से शादी कर ली, जिससे सुकांत स्वीकार नहीं कर पा रहा था. शनिवार रात गुस्से में आकर सुकांत ने बिस्वजीत के सिर, गर्दन और हाथों में धारदार हथियार से वार कर दिया.

पढ़ें:आईआईटी गुवाहाटी में बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या

बिस्वजीत की चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया और चांदपारा ग्रामीण अस्पताल ले गए. सुकांत को भी स्थानीय लोगों ने पीटा. एक स्थानीय सूत्र की माने तो यह पहली बार नहीं हुआ है. सुकांत ने पहले भी विश्वजीत को मारने की कोशिश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details