गायघाट (पश्चिम बंगाल): एक महिला ने अपने पूर्व पति पर आरोप लगाया है कि उसने गुस्से में आकर महिला के वर्तमान पति पर धारदार हथियार (Man stabs ex wifes husband in anger) से हमला किया. महिला के वर्तमान पति बिस्वजीत बिस्वास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. गायघाटा थाना पुलिस ने आरोपी सुकांत भद्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात उत्तर 24 परगना इलाके की है.
स्थानीय लोगों की माने तो आरोपी सुकांत का रिंकू नाम की महिला से करीब 8 साल से कोई रिश्ता नहीं है. इसी बीच रिंकू ने इसी साल 25 मई को बिस्वजीत से शादी कर ली, जिससे सुकांत स्वीकार नहीं कर पा रहा था. शनिवार रात गुस्से में आकर सुकांत ने बिस्वजीत के सिर, गर्दन और हाथों में धारदार हथियार से वार कर दिया.