बेंगलुरु :कर्नाटक के दावणगेरे में तलाक की अर्जी को लेकर हुए पारिवारिक विवाद (family dispute over a divorce application) में मंगलवार को दो परिवारों के बीच कहासुनी हो गई. तलाक को लेकर 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अदालत परिसर में कथित तौर पर अपने बहनोई पर चाकू से हमला कर दिया. यह घटना दावणगेरे जिले के जगलुर तालुक की है.
आरोपी की पहचान हरपनहल्ली तालुक के हिरेमगलगेरे गांव के मल्लिकार्जुन (30) के रूप में हुई है, जिसने अपने बहनोई मंजूनाथ पर हमला कर दिया. घटना मंजूनाथ गंभीर रूप से घायल (Manjunath injured seriously ) हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.