कोच्चि : केरल में कोच्चि के निकट कलूर में शनिवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते दो समूहों के बीच हुई आपसी झड़प में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि थम्मनम का रहने वाले सज्जन की उस समय हत्या कर दी गई जब वह सात अन्य लोगों के एक समूह के साथ एक कथित भड़काऊ फेसबुक पोस्ट को लेकर किरण एंटनी के घर पूछताछ करने गया था.
पुलिस ने बताया कि सज्जन की मौत के बाद झड़प में घायल हुए एंटनी (28) को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बताया कि उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों समूहों के बीच पहले से ही कुछ दुश्मनी थी. शनिवार सुबह, सज्जन और अन्य लोग कुछ फेसबुक पोस्ट को लेकर पूछताछ करने के लिए एंटनी के घर गए थे. हम पिछली घटनाओं की भी जांच कर रहे हैं. अतीत में दोनों समूहों के बीच कईं विवाद हो चुके हैं.'