दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Unsafe Delhi: एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती को मारा चाकू, शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर पहले भी दी थी जान से मारने की धमकी - threatened earlier to kill her

दिल्ली के लाडो सराय में एक सरफिरे आशिक ने प्यार का प्रस्ताव ठुकराने और शादी के लिए राजी न होने पर एक युवती को ताबड़तोड़ चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. युवक दो साल से लड़की का पीछा कर रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 6:09 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 7:15 PM IST

सिरफिरे आशिक ने युवती को मारा चाकू

नई दिल्ली:दिल्ली लाडो सराय इलाके में गुरुवार को सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में एक युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर हालत में उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक युवक लड़की पर शादी के लिए लगातार दवाब बना रहा था. दिल्ली में हुई इस घटना से एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

घटना तब हुई जब युवती जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी. हमले में घायल युवती को गंभीर हालत में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है. युवक पिछले दो साल से युवती का पीछा कर रहा था. परिजनों के अनुसार उन्होंने पुलिस में इसको लेकर पहले भी शिकायत की थी लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया.

जाने कैसे हुआ हादसा:हमले के बाद लड़की को खून से लथपथ हालत में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. लड़की कैब में बैठकर नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी. तभी लाडो सराय के पास मनचले आशिक ने उसके कैब को रोका व उसमें बैठ गया और जबरदस्ती करने लगा. लड़की जब नहीं मानी तो धारदार चाकू से चेहरे पर वार करने लगा. इस घटना को देख कैब ड्राइवर कैब छोड़कर भाग गया. आरोपी ने उसके चेहरे, पेट और पीठ के साथ शरीर पर कई बार वार किए.

युवती को अधमरे हालत छोड़कर आरोपी ने कैब से निकल कर भागने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी. युवती 'मम्मी, मुझे हॉस्पिटल लेकर जल्दी चलो' कहती रही. परिजनों के अनुसार आरोपी पिछले कई सालों से लड़की को परेशान कर रहा था. और प्रेम प्रसंग ठुकराने पर जान से मारने की धमकी देता था. इसके लिए पीड़ित परिवार ने ऑनलाइन भी शिकायत दी थी.

ये भी पढ़ें:Theft in showroom: महरौली के शोरूम में दो चोरों ने 25 लाख रुपये के डिजाइनर कपड़े उड़ाए

शादी करना चाहता था युवक:पिछले दिनों कई बार आरोपी ने युवती को राह चलते परेशान किया था. दोनों किसी कंपनी में साथ काम करते थे. लड़की के पिता नहीं हैं और उसकी मां घरों में काम करके लड़की और उसके पांच भाई-बहनों का गुजर-बसर करती हैं.

ये भी पढ़ें:Crime in Delhi: मयूर विहार में पड़ोसी युवक ने 15 साल की किशोरी के साथ किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Oct 12, 2023, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details