दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पड़ोसी के कुत्ते के भौंकने पर शख्स ने दी यह सजा, केस दर्ज - कुत्ते के भौंकने पर गोली मार की हत्या

कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण (Bangalore Rural) में एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर एक कुत्ते की गोली मारकर हत्या (Man shot and kills neighbour pet dog) कर दी. ऐसा इसलिए क्योंकि कुत्ता उस पर भौंक रहा था. कुत्ते के मालिक ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है. कुत्ते के मालिक का कहना है कि उसके कुत्ते रॉकी को 7 से 8 गोली मारी गई है.

कुत्ते की गोली मारकर हत्या
कुत्ते की गोली मारकर हत्या

By

Published : Sep 18, 2022, 4:47 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलुरु ग्रामीण (Bangalore Rural) के डोड्डाबल्लापुर इलाके में कुत्ते के भौंकने पर एक व्यक्ति ने गुस्से में उसकी गोली मारकर हत्या (Man shot and kills neighbour pet dog) कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार दोपहर डोड्डाबल्लापुर तालुक के मेडागोंडानहल्ली की है. इस घटना में 5 वर्षीय पालतू कुत्ते रॉकी की मौके पर ही मौत (Man Killed Pet Dog) हो गई. कुत्ते के मालिक हरीश ने आरोपी कृष्णप्पा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कुत्ते के मालिक हरीश का कहना है कि उसकी बहन ने उसका कुत्ता रॉकी उसे दिया था, जिसे उसने बहुत प्यार से पाला था. उसके कुत्ते ने किसी को परेशान नहीं किया था और न ही किसी को काटा था. गांव वालों के साथ भी वह अच्छी तरह रहता था.

कुत्ते के मालिक ने कहा कि गांव में सुअर पालन करने वाले कृष्णप्पा ने भी सात से आठ कुत्ते पाल रखे थे. हालांकि, कृष्णप्पा नाराज हो गया, क्योंकि हरीश कुत्ते रॉकी ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया और उसने सूअरों का शिकार करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बंदूक से उसे गोली मार दी. उस समय कुत्ते ने भागने की कोशिश की, लेकिन कृष्णप्पा ने उसका पीछा किया और बाजरे के खेत में कई गोलियां मार दीं. हरीश का कहना है कि सात से आठ गोलियां लगने से रॉकी की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें:पश्चिम बंगाल के स्कूल में बम विस्फोट मामले में चार गिरफ्तार, आपसी रंजिश का मामला

आरोप है कि कृष्णप्पा के पास दो-तीन बंदूकें हैं. लेकिन किसी भी बंदूक का लाइसेंस नहीं है. हरीश ने दशोहा सेवा ट्रस्ट ऑफ एनिमल्स एंड बर्ड्स से मदद मांगी है. दसोहा सेवा ट्रस्ट की मदद से डोड्डाबल्लापुर ग्रामीण थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. डोड्डाबल्लापुर पशु अस्पताल में कुत्ते का पोस्टमॉर्टम किया गया. कुत्ते के मालिक हरीश ने बताया कि कुत्ते के शरीर पर 7 से 8 गोलियां लगी हैं. पशु चिकित्सक ने कहा कि कुत्ते की मौत आंतरिक रक्तस्राव से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details