दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : 11 वर्षीय बालक का यौन शोषण, मामला दर्ज - यौन शोषण का मामला

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में शादी वाले घर में बालक के यौन शोषण का मामला सामने आया है. 11 वर्षीय बालक को एक व्यक्ति ने अपनी हवस का शिकार बनाया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

11 वर्षीय बालक का यौन शोषण
11 वर्षीय बालक का यौन शोषण

By

Published : Mar 29, 2021, 6:12 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के विटला क्षेत्र में हैरान कर देने वाली घटना घटी है. दरअसल, यहां एक शख्स ने अपनी हवस मिटाने के लिए एक बालक को अपना शिकार बनाया. यह घटना शादी वाले एक घर में हुई.

जानकारी के मुताबिक, 11 वर्षीय बालक अपने रिश्तेदार की शादी में शरीक होने के लिए परिवार के साथ आया था. शादी वाले परिवार में एक अन्य रिश्तेदार भी आया हुआ था. शादी समारोह के दौरान जब सभी लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे, इस दौरान मौका पाकर व्यक्ति ने बालक का यौन शोषण किया.

पढ़ेंःनाबालिग बेटी के यौन शोषण मामले में फर्जी पिता गिरफ्तार, आपबीती सुन दंग रह गई पुलिस

हंसते-खेलते बच्चे को सहमा हुआ देख परिजनों ने उससे बात करने की कोशिश की. इसके बाद बालक ने अपने साथ हुई घिनौनी वारदात के बारे में परिवार को बताया.

बालक के अभिभावक ने इस घटना को लेकर आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details