बीकानेर.राजस्थान के बीकानेर शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक व्यापारी के जलने का मामला सामने आया है. गंगा शहर थाने की मोहतासराय क्षेत्र में बजरी के खनन क्षेत्र में व्यापारी गंभीर हालत में मिला. आसपास के लोगों ने उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार व्यापारी 80 फीसदी जल चुका है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
80 फीसदी जल चुका है व्यापारी : गंगा शहर थाना अधिकारी परमेश्वर का कहना है कि गंगाशहर के कुम्हारों के मोहल्ला निवासी सत्यनारायण सोनी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल वो बयान देने की स्थिति में नहीं है. बयान के बाद ही घटना का पता चल पाएगा कि उसने खुदकुशी की कोशिश की है या दुर्घटनावश यह घटना हुई है. चिकित्सकों के अनुसार वो 80 फीसदी जल चुका है.