दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मर गई इंसानियत ! सड़क पर तड़पता रहा युवक और हादसे के बारे में बात करते रहे लोग - माैत

कर्नाटक में दिल दहलाने वाली एक अमानवीय घटना सामने आई है. जब सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक काे अस्पताल ले जाने की बजाय लाेग घटना का जायजा लेने में ही व्यस्त दिखे.

जायजा
जायजा

By

Published : May 24, 2021, 9:54 PM IST

Updated : May 24, 2021, 11:07 PM IST

रायचूर : लाेगाें के अंदर मानवीय संवेदना जैसे शून्य हाे गई है. कर्नाटक में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिससे एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

कर्नाटक के रायचूर जिले के मानवी तालुक के ब्यागावत गांव में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक को अस्पताल ले जाने की बजाय लाेग घटना के बारे में जानकारी लेते रह गए. इतना ही नहीं कुछ तड़पते युवक की तस्वीर लेते दिखे.

सड़क पर तड़पता रहा युवक और हादसे के बारे में बात करते रहे लोग

इधर बीच सड़क पर युवक छटपटाता रहा, लेकिन सड़क पर माैजूद 40-50 लोगों में से किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली. आखिरकार युवक ने दम ताेड़ दिया.

करीब एक घंटे बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई और वे मौके पर पहुंचे. तब जाकर उन्हाेंने युवक को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर चुकी थी.

इसे भी पढ़ें :मां के सामने बेटी को ले जाने लगे, फिर चाकू से गोद डाला

मृतक की पहचान देवदुर्ग तालुक के जालहल्ली कस्बे के सिद्धार्थ के रूप में हुई है.

Last Updated : May 24, 2021, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details