मुंबई :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कूरियर के जरिए यूनाइटेड किंगडम ड्रग्स भेजने के आरोप में हेमराज पटेल (31) को गिरफ्तार किया है. जांच से पता चला है कि हेमराज पटेल मूल रूप से राजस्थान के पाली का रहने वाला है. वह कूरियर के जरिए सिंगापुर, ब्रिटेन और अन्य देशों में नशीले पदार्थ भेजता था.
मार्च 2020 में मरीन लाइन्स क्षेत्र में स्थित एक कूरियर कंपनी में एनसीबी द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान में 2700 गोलियां जब्त की गईं थी. इसी मामले में आगे की जांच के दौरान एनसीबी के सामने आरोपी के रूप में हेमराज पटेल के नाम आया. सूचना मिलने के बाद एनसीबी ने अंधेरी में छापेमारी करके हेमराज पटेल को गिरफ्तार किया.