दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश ड्रग्स भेजने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार - मार्च 2020 में मरीन लाइन्स क्षेत्र में स्थित एक कूरियर कंपनी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कूरियर के जरिए विदेशों में ड्रग्स भेजने के आरोप में हेमराज पटेल (31) को गिरफ्तार किया है. वह मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला है और दवाइयों के नाम पर विदेश में नशीली दवाइयां भेजा करता था.

Man
Man

By

Published : Feb 20, 2021, 6:20 PM IST

मुंबई :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कूरियर के जरिए यूनाइटेड किंगडम ड्रग्स भेजने के आरोप में हेमराज पटेल (31) को गिरफ्तार किया है. जांच से पता चला है कि हेमराज पटेल मूल रूप से राजस्थान के पाली का रहने वाला है. वह कूरियर के जरिए सिंगापुर, ब्रिटेन और अन्य देशों में नशीले पदार्थ भेजता था.

मार्च 2020 में मरीन लाइन्स क्षेत्र में स्थित एक कूरियर कंपनी में एनसीबी द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान में 2700 गोलियां जब्त की गईं थी. इसी मामले में आगे की जांच के दौरान एनसीबी के सामने आरोपी के रूप में हेमराज पटेल के नाम आया. सूचना मिलने के बाद एनसीबी ने अंधेरी में छापेमारी करके हेमराज पटेल को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें-जिस दिन तेल का दाम न बढ़े उसे 'अच्छा दिन' घोषित करे मोदी सरकार: प्रियंका

दवाओं के नाम पर आरोपी हेमराज इन ड्रग्स को कुरियर के जरिए यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, आयरलैंड और अमेरिका भेजता था. इन दवाओं को दस्तावेज पर सिर्फ दवा के रूप में दिखाकर यह तस्करी कर रहा था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details