दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अस्पताल के अंदर घुसी पिक-अप वैन, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर - सीसीटीवी फुटेज गुरुग्राम

गुरुग्राम में एक पिक-अप वैन ने बालाजी अस्पताल परिसर के अंदर लोगों को कुचलने की कोशिश की है. इस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

pick up truck
pick up truck

By

Published : Dec 20, 2020, 12:36 PM IST

गुरुग्राम : साइबर सिटी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिक-अप वैन चालक ने वैन को अस्पताल के अंदर घुसाकर लोगों को कुचलने की कोशिश की है. मामले में केस दर्ज हो गया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार दो बुजुर्ग मरीजों के इलाज को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद बसई चौक पर बालाजी अस्पताल परिसर के अंदर एक पिकअप चालक ने लोगों को रौंदने की कोशिश की. इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिली है.

अस्पताल में घुसी गाड़ी

बालाजी अस्पताल के निदेशक डॉ. बलवान सिंह ने बताया कि एक आदमी ने हमारे अस्पताल के अंदर अपने वाहन को कम से कम 7-8 बार घुसाया. मेडिकल स्टोर और 10-15 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ड्राइवर दो मरीजों का रिश्तेदार है, जिनका इलाज किया जा रहा था, उनके आपसी मतभेद को लेकर ये हमला किया गया है. पुलिस को जानकारी दे दी है और वे मामले की जांच कर रहे हैं.

पढ़ें :-महाराष्ट्र के चंद्रपुर मूल मार्ग पर सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है पिक-अप चालक ने लोगों को रौंदने के साथ-साथ अस्पताल के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है. सूचना मिलते ही सेक्टर-9ए थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित गाड़ी सहित फरार हो चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details