दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंसानियत तो आज भी जिंदा है, ये रहा सबूत, पढ़ें कैसे एक शख्स ने बचाई मरीज की जान

रामनगर में गर्भवती महिला को लेकर जा रही एंबुलेंस रोड पर आए मलबे में फंस गई. वहीं, वहां से गुजर रहे एक कार सवार ने मरीज के परिजनों की घबराहट को देखा और अपनी कार की मदद से एंबुलेंस को मलबे से खींचकर बाहर निकाला. जिसके बाद एंबुलेंस ने मरीज का समय रहते अस्पताल पहुंचाया.

Etv Bharat
शख्स ने बचाई मरीज की जान

By

Published : Aug 23, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 10:45 PM IST

रामनगर: अमगड़ी क्षेत्र में डॉन परेवा गांव (Don Pereva village in Amgadi area) की ओर से गर्भवती को अस्पताल ले जा रही 108 एंबुलेंस रोड पर आए मलबे में फंस गई. वहीं, एंबुलेंस में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की तकलीफ वहां से जा रहे कार सवार जगदीश लोहनी ने सुनीं. जिसके बाद जगदीश ने अपनी थार की सहायता से एंबुलेंस को मलबे से बाहर निकाला.

देर शाम डॉन परेवा गांव की ओर आ रही एंबुलेंस बारिश से रोड पर आए मलबे में फंस गयी. जिसमें एक गर्भवती प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. वहीं एंबुलेंस को फंसा देख जगदीश लोहनी ने अपनी थार की मदद से बाहर निकाला. जिसकी वजह से वक्त रहते महिला को अस्पताल पहुंचाया जा सका.

शख्स ने बचाई मरीज की जान

ये भी पढ़ें:घर से ट्यूशन के लिए निकली छात्रा का अपहरण, दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज

थार स्वामी जगदीश लोहनी ने कहा देर शाम वह अपने दोस्त के घर से लौट रहा था. तभी उन्होंने मलबे में एक एंबुलेंस को फंसा देखा. जिसमें प्रसव पीड़ा से एक महिला कराह रही थी. जिसे देख उन्हें रहा नहीं गया. उन्होंने एंबुलेंस को अपनी थार कार से खींचकर मलबे से बाहर निकाला. जिसकी वजह से महिला समय से रहते एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.

Last Updated : Aug 23, 2022, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details