सूरत :मकर संक्राति पर्व पर कई जगहों पर पतंग उड़ाने का प्रचलन है. इस दौरान रंग-बिरंगी और विभिन्न आकृतियों की पतंगें लोगों के आर्कषण का केंद्र होती हैं. लेकिन इससे इतर सूरत में एक कपड़ा व्यापारी ने अपने चाहने वालों के लिए एक ऐसी पतंग तैयार की जिसे देखकर लोग हैरान रह जाएंगे, यह खास पतंग चांदी की बनी है. इसके अलावा पतंग को उड़ाने के लिए धागे को लपेटने के लिए बनी चरखी भी चांदी है. इस विशेष पतंग को सूरत में रहने वाले मूल रूप से राजस्थान के एक कपड़ा व्यापारी के लिए बनाई गई है. चूंकि उत्तरायण के पर्व संक्रांति पर परंपरा के अनुसार उपहार के रूप में पतंग और चरखी दी जाती है. इसी को देखते हुए व्यापारी ने अपने प्रिय के लिए विशेष चांदी की पतंग और चरखी बनवाई है.
350 ग्राम चांदी में तैयार की गई पतंगःचांदी की चरखी और पतंग की खासियत की बात करें तो इसे छोटे और बड़े साइज में तैयार किया गया है. बड़ी पतंग 350 ग्राम चांदी में बनती है जिसकी कीमत 35 से 40 हजार रुपए के बीच होती है. जबकि दूसरी ओर केवल 7 ग्राम वजन से लेकर 125 ग्राम तक चांदी की छोटी पतंगें बनाई जाती हैं, इसकी कीमत 20,000 रुपये तक है. बड़ी पतंग डेढ़ फुट लंबी होती है. इसे विवाह समारोहों में उपहार के रूप में दिया जाता है. चांदी की इस पतंग को बनाने वाले पंकज पवन खेतान ने बताया कि राजस्थान और उत्तर भारत में पतंग उत्सवों पर खासकर शादी समारोहों में लोग अपनों को पतंग तोहफे में देते हैं.