दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के खरदाह में पति ने की पत्नी की हत्या, थाने में किया सरेंडर - पत्नी की हत्या थाने में सरेंडर

पश्चिम बंगाल के खरदाह में एक शख्स ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद थाने में समर्पण कर दिया. हत्या का कारण वैवाहिक कलह बताया जा रहा है.

Man murders wife, surrenders at police station
पश्चिम बंगाल के खरदाह में पति ने की पत्नी की हत्या, थाने में किया सरेंडर

By

Published : Nov 4, 2022, 7:56 AM IST

खरदाह: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस से उसे गिरफ्तार करने के लिए कहा. आरोपी ने कहा, 'मैंने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया. शव फर्श पर पड़ा है. मुझे गिरफ्तार करो साहब.' आदमी ने खरदाह पुलिस स्टेशन पहुंचने पर कहा और एक अधिकारी को बताया. घटना पानीहाटी नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 के सुभाषपल्ली इलाके की है. यहां राजा जाना (आरोपी) नामक शख्स अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था.

यह दंपती कुछ समय पहले ही यहां आया था. दंपति का एक बेटा और बेटी की शादी पहले ही हो चुकी है. हालाँकि, उनका वैवाहिक जीवन इतना खुशहाल नहीं था. विभिन्न कारणों से पति-पत्नी के बीच वैवाहिक कलह चल रही थी. वैवाहिक कलह लगभग रोज का मामला था जो गुरुवार की सुबह चरम पर पहुंच गया. कथित तौर पर पति-पत्नी के विवाद के बीच राजा ने लक्ष्मी का गला घोंट दिया. उसने अपनी पत्नी के गले में कपड़ा लपेटकर उसका गला घोंट दिया और पुलिस के पास गया. शुरुआत में कांस्टेबल उसकी बातों से हैरान हुआ, लेकिन बाद में पुलिस को सच्चाई का पता चला.

ये भी पढ़ें- हमलापश्चिम बंगाल के कूचबिहार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री प्रमाणिक के काफिले पर हमला

पूरी घटना से पीड़िता के परिजन सदमे में हैं. हत्या की घटना का खुलासा होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मौके से उसकी पत्नी लक्ष्मी जाना (45) का शव बरामद किया. खरदाह थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. उधर, खरदाह थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या किसी वैवाहिक विवाद के चलते हुई है या इसके पीछे कोई और कारण है. घटना के बाद उनके घर को सील कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details