इडुक्की: केरल में इडुक्की जिला के राजकुमारी गांव के एक युवा ने संकट को अवसर में बदल दिया. कोरोना के कारण लॉकडाउन से जब गुजारा करना मुश्किल हो रहा था तो राजकुमारी गांव के एक युवा अभिजित ने इस संकट से निकलने का रास्ता निकाला. उसने यूट्यूब (Youtube) पर स्वरोजगार से जुड़े कई वीडियो देखे जिसमें उसे हैचरी (मुर्गी के अंडे से चूजा बनाना) का व्यवसाय पसंद आया.
उस इलाके में चूजों की मांग भी थी. फिर उसने हैचरी प्लांट लगाने के बारे में सोचा. लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे, कि वह यह काम शुरू कर सके. फिर यूट्यूब पर ही विडियो देखकर उसने हैचरी प्लांट लगाने का जुगाड़ निकाला. उसने बल्ब, तार, हीटर, फैन आदि सामान ऑनलाइन मंगवाकर एक छोटा सा जुगाड़ वाला इनक्यूबेटर तैयार किया. इस इनक्यूबेटर में अंडे को कृत्रिम रूप से सेते हैं. इसमें अंडे को बल्ब और हीटर से जरूरत के हिसाब से गर्मी प्रदान कर अंडे से चूजा बनाया बनाते हैं. और इस तरह उसने प्रोजेक्ट लगाया.