दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शख्स ने जुगाड़ से बनाई ऐसी जीप कि आनंद महिंद्रा हो गए फैन, एक्सचेंज में बोलेरो का दिया ऑफर - आनंद महिंद्रा हुए फैन

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स एक जीप को किक मारकर स्टार्ट कर रहा है. इस वीडियो ने आनंद महिंद्रा को भी जैसे फैन बना दिया है. उन्होंने इस शख्स को बोलेरो देने की पेशकश की है.

आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा

By

Published : Dec 22, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 5:07 PM IST

हैदराबाद: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (anand mahindra) एक कामयाब उद्योगपति तो हैं ही इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए भी जाने जाते हैं. जिसमें वो प्रतिभाओं की सराहना या जुगाड़ से कमाल करने वालों की तारीफ करते दिखते हैं. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स जीप को किक मारकर स्टार्ट (kick start jeep) कर रहा है. वीडियो देखकर आनंद महिंद्रा इस शख्स के फैन हो गए.

दरअसल ये वीडियो महाराष्ट्र के एक शख्स का है जिसने जुगाड़ से एक ऐसी जीप बना दी जो कि किक मारकर स्टार्ट होती है. जैसे कि मोटरसाइकिल स्टार्ट होती है. इस अनोखी जीप को बनाने में 60 हजार रुपये का खर्च आया है. इस शख्स का नाम दत्तात्रेय लोहार बताया जा रहा है.

आनंद महिंद्रा ने किक से स्टार्ट होने वाली जीप का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर (anand Mahindra shared a video) करते हुए लिखा कि "साफ तौर पर ये किसी नियम से मेल नहीं खाता लेकिन मैं अपने लोगों की सरलता और कम से कम संसाधनों में अधिक से अधिक क्षमताओं को प्रोत्साहित करता रहूंगा" आनंद महिंद्रा के ट्वीट किए इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.

आनंद महिंद्रा ने दिया बोलेरो का ऑफर

आनंद महिंद्रा ने एक और ट्वीट किया (anand mahindra tweet) कि आज नहीं तो कल इस शख्स को नियमों का हवाला देकर ये वाहन चलाने से रोक दिया जाएगा. मैं व्यक्तिगत रूप से इस गाड़ी के बदले में बोलेरो देने की पेशकश करुंगा. हमें प्रेरित करने के लिए उनकी रचना को महिंद्रा रिसर्च वैली (Mahindra Research Valley) में प्रदर्शित किया जा सकता है. क्योंकि संसाधान का मतलब है कि कम कम संसाधनों में अधिक करना.

आनंद महिंद्रा ने किया वीडियो ट्वीट

आनंद महिंद्रा इस तरह के वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया के जरिये पोस्ट करते रहते हैं. जिनमें वो ज्यादातर कम या सीमित संसाधनों के बेहतरीन इस्तेमाल या कुछ नया करने को प्रेरित करते हैं. ऐसा पहले भी कई बार हुआ है जब इस तरह के काम से खुश होकर आनंद महिंद्रा उसे सम्मानित करने के लिए आगे आते हैं. इस बार भी उन्होंने इस जुगाड़ वाली किक स्टार्ट जीप के बदले महिंद्रा कंपनी की बोलेरो कार देने का ऑफर दिया है.

ये भी पढ़ें: NCC में सुधार के लिए विशेषज्ञ पैनल में महेंद्र सिंह धोनी, आनंद महिंद्रा

Last Updated : Dec 22, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details