हैदराबाद: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (anand mahindra) एक कामयाब उद्योगपति तो हैं ही इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए भी जाने जाते हैं. जिसमें वो प्रतिभाओं की सराहना या जुगाड़ से कमाल करने वालों की तारीफ करते दिखते हैं. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स जीप को किक मारकर स्टार्ट (kick start jeep) कर रहा है. वीडियो देखकर आनंद महिंद्रा इस शख्स के फैन हो गए.
दरअसल ये वीडियो महाराष्ट्र के एक शख्स का है जिसने जुगाड़ से एक ऐसी जीप बना दी जो कि किक मारकर स्टार्ट होती है. जैसे कि मोटरसाइकिल स्टार्ट होती है. इस अनोखी जीप को बनाने में 60 हजार रुपये का खर्च आया है. इस शख्स का नाम दत्तात्रेय लोहार बताया जा रहा है.
आनंद महिंद्रा ने किक से स्टार्ट होने वाली जीप का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर (anand Mahindra shared a video) करते हुए लिखा कि "साफ तौर पर ये किसी नियम से मेल नहीं खाता लेकिन मैं अपने लोगों की सरलता और कम से कम संसाधनों में अधिक से अधिक क्षमताओं को प्रोत्साहित करता रहूंगा" आनंद महिंद्रा के ट्वीट किए इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.