दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kerala News: वंदे भारत एक्सप्रेस के शौचालय में शख्स ने किया खुद को बंद, दरवाजा तोड़कर निकाला गया बाहर, मामला दर्ज - वंदे भारत एक्सप्रेस केरल

केरल के कासरगोड जिले में एक सवार शख्स को शौचालय का दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाला गया. इस शख्स ने खुद को अंदर बंद कर लिया था और शौचालय से बाहर निकलने को ही राजी नहीं था. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 25, 2023, 10:52 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 6:31 PM IST

पालक्कड़: कासरगोड और तिरुवनंतपुरम के बीच वंदे भारत ट्रेन के वॉशरूम में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला ट्रेन में अतिक्रमण करने और इस घटना में अन्य यात्रियों को परेशान करने का है. महाराष्ट्र के मूल निवासी चरण नारायणन (26) को आरपीएफ ने पकड़ लिया. यह घटना रविवार 25 जून की है. युवक कासरगोड स्टेशन से बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ गया था.

वंदे भारत एक्सप्रेस में रविवार को एक अजीबोगरीब घटनाक्रम में एक व्यक्ति केरल के कासरगोड जिले में ट्रेन में सवार हुआ और शौचालय के भीतर खुद को बंद कर लिया. यह व्यक्ति शौचालय से बाहर निकलने को ही राजी नहीं था. हालांकि रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि उसे बाद में जबरन बाहर निकाला गया. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के यहां शोरनूर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद शौचालय का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया. टीवी चैनल पर दिखाए गए घटना के फुटेज के अनुसार, लाल धारीदार टी-शर्ट पहने उस व्यक्ति को जब शौचालय से बाहर निकाला गया तो वह डरा हुआ लग रहा था. बाद के फुटेज में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी स्टेशन पर उससे पूछताछ करते हुए दिखे.

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि शुरू में उस व्यक्ति ने दावा किया कि वह महाराष्ट्र से है और हिंदी में बात कर रहा था, लेकिन बाद में उसने कहा कि वह कासरगोड से है. अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति के पास टिकट भी नहीं था. अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति ने आरपीएफ को यह भी बताया कि कोई उसका पीछा कर रहा था और उनसे बचने की कोशिश करते हुए वह शौचालय में घुस गया और खुद को उसमें बंद कर लिया.

उन्होंने बताया कि जब ट्रेन कन्नूर और कोझिकोड स्टेशन पर रुकी तो आरपीएफ और अन्य अधिकारियों के कहने के बावजूद वह शौचालय से बाहर नहीं निकला.

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 26, 2023, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details