दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में कंधे पर स्कूटी उठाए शख्स का वीडियो वायरल - कंधे पर स्कूटी उठाए शख्स का वीडियो वायरल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक शख्स का कंधे पर स्कूटी उठाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है. कुछ यूजर्स इसे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जोड़कर देख रहे हैं.

स्कूटी उठाए शख्स का वीडियो वायरल
स्कूटी उठाए शख्स का वीडियो वायरल

By

Published : Mar 2, 2021, 9:39 AM IST

कुल्लू : कुल्लू के रामशिला में गेमन पुल के पास एक शख्स कंधे पर स्कूटी उठाकर जाता हुआ दिख रहा है. युवक ने ऐसा क्यों किया, इसका फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन वीडियो कुल्लू शहर में चर्चा का विषय बन गया है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया जा रहा है.

कंधे पर स्कूटी

वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. कुछ यूजर्स इसे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जोड़कर देख रहे हैं.

'पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के रुझान' शीर्षक से वीडियो में लोग इस युवक की तुलना बाहुबली से कर रहे हैं. कई यूजर्स ने युवक के वीडियो को पहाड़ी का दम नाम दिया है.

पढ़ें- को-विन वेबसाइट पर 10 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया : मंत्रालय

हालांकि युवक स्कूटी उठाकर सड़क पर क्यों चल रहा, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. स्कूटी को कंधे पर उठाने वाला युवक कौन है. यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. वायरल वीडियो को लेकर चर्चाओं का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details