मध्यमग्राम: पश्चिम बंगाल के मध्यमग्राम में दिल्ली का श्रद्धांकांड जैसी घटना घटी है. उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम के उत्तरी जोजरा गांव से एक पति की हैवानियत की खबर सामने आई है. जहां पति ने अपनी पत्नी को पहले तो मौत के घाट उतारा फिर साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को टुकड़े-टुकड़े में काट कर नहर में फेंक दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आरोपी पति को बारासात मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल वह वहां पुलिस की हिरासत में है.
आरोपी पति ने दर्ज काराई थी शिकायत: खबर के मुताबिक, नूरुद्दीन मंडल नाम का व्यक्ति जिसकी उम्र तकरीबन 55 साल है. उसने कुछ दिन पहले मध्यमग्राम पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी सायरा बानो की गुमशुदगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उस शिकायत के अधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के लिए जांचकर्ताओं ने महिला के पति नूरुद्दीन को बुलाया और उससे कई बार पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में कई विसंगतियां पाई गईं. जिसके बाद पकड़े जाने के डर से नूरुद्दीन सोमवार को घर छोड़कर कहीं चला गया.
नूरुद्दीन ने आत्महत्या करने की कोशिश की: कुछ दिन बाद एक व्यक्ति को सड़क किनारे बेहोश पड़ा देख वहां के स्थानीय निवासियों ने पुलिस को इसकी सूचनी दी. सूचना मिलने के बाद मध्यमग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति की पहचान की. पुलिस वाले समझ गये कि जहर खाने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि नूरुद्दीन है. उसे पहचानने के बाद, पुलिस के द्वारा उसे बारासात मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.