हैदराबाद:तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक व्यक्ति के खुदकुशी करने की बात सामने आई है. यहां एक गांव में रहने वाले मोहम्मद साबिर नामक व्यक्ति ने केवल इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी पत्नी ने उसे रोटी बनाकर देने से मना कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सर्कल इंस्पेक्टर विनायक रेड्डी ने बताया गया कि मोहम्मद साबिर (30) बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था और संगारेड्डी जिले में मजदूरी करता था. सोमवार रात को काम के बाद जब वह घर आया तो उसने अपनी पत्नी से रोटियां बनाने को कहा, जिसपर उसने मना कर दिया. साबिर ने इसे बेइज्जती समझते हुए देर रात फांसी लगा ली.