दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीनर में खराब सांभर मिलने पर मां-बहन की ली जान - मां-बहन की ले ली जान

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में एक युवक ने अपनी मां और बहन को जान से मार डाला. उनकी गलती बस इतनी थी कि उनसे सांभर खराब बन गई थी.

कर्नाटक
कर्नाटक

By

Published : Oct 14, 2021, 1:22 PM IST

सिद्धपुर (उत्तर कन्नड़) : डीनर में खराब सांभर मिलने पर एक युवक ने अपनी मां और बहन को जान से मार डाला. यह घटना कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले (Uttara Kannada district) की है.

जानकारी के मुताबिक, सिद्धपुर तालुक के डोडमाने गांव में बुधवार की रात को मंजूनाथ हस्लर शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा था. उसने खाना मांगा और खाने में सांभर परोसा गया था. लेकिन सांभर की सब्जी खराब निकली और उसने इसका पूरा गुस्सा अपनी मां पार्वती नारायण (42) और बहन राम्या नारायण (19) पर निकाला. उनको मारने-पीटने के बाद तैश में आकर उसने देशी बंदूक से उनकी हत्या कर दी.

इस दौरान घर पर उसके पिता मौजूद नहीं थे. जब पिता घर पर लौटे तो उन्होंने अपनी बीवी और बेटी की लाश देखी. उन्होंने तुरंत सिद्धपुर पुलिस को सूचित किया तथा बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details