दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सौ रुपये के लिए दोस्त ने की दोस्त की हत्या - दोस्त ने दूसरे दोस्त को जान से ही मार दिया

तेलंगाना के खम्मम जिले में एक युवक ने अपने दोस्त को महज सौ रुपये के लिए जान से मार डाला. दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी और नशे में ही दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को जान से ही मार दिया.

तेलंगाना
तेलंगाना

By

Published : Oct 14, 2021, 2:20 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के खम्मम जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति सौ रुपये के खातिर अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया.

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के बालागढ़ जिले से दो माह पहले करीब 10 लोग मजदूरी करने के लिए खम्मम जिले आए थे. उनमें दो दोस्त दयाल और मादिवी सेतराम भी थे, जो आगे चलकर एक-दूसरे के खुन के प्यासे बन गए. दरअसल, 11 नवंबर की रात को दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और किसी बात को लेकर काफी देरकर बहस करने लगे. दोनों युवकों की बहस लड़ाई में तब्दील हो गई और इतमें गुस्साए सेतराम ने चाकू से दयाल पर हमला कर दिया. इससे दयाल की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें :डीनर में खराब सांभर मिलने पर मां-बहन की ली जान

इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और सेतराम से पूछताछ की. हैरानी तो तब हुई जब सेतराम ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने दयाल की हत्या मात्र सौ रुपये के लिए कर दी.

बता दें कि दोनों युवक शादीशुदा हैं. दयाल की पत्नी और दो बच्चे हैं. उसकी लाश को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details